मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में विपणन एवं निरिक्षण निदेशालय क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ उप कार्यालय कानपुर एगमार्क प्रयोगशाला कानपुर भारत सरकार ने खण्ड़ शिक्षा अधिकारी कार्यालय मलिहाबाद में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह उप कृषि विपणन सलाहकार की उपस्थिति में मुख्य अतिथि टी दामोदरं निदेशक केंद्रीय उपोषण बागवानी संस्थान लखनऊ ने कार्यक्रम का उदघाटन डीप प्रज्वलन तथा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। डॉ दामोदरं ने एगमार्क फ एस एस ए आई और उपभोक्ता दिवस के बारे में विस्तार से चर्चा की।
खण्ड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य ने बच्चों को कृषि के महत्त्व बारे में बताया।आर सी वर्मा ने खाद्य पदार्थों की जांच तथा यू एस सुक्ला कृषि सलाहकार ने विभाग में चल रही स्कीम की जानकारी दी।एगमार्क पैकरों और नए स्टार्ट अप की प्रदर्शनी भी लगाई गयी।ए के उपाध्याय अतुल द्विवेदी प्रे सागर डॉ आशीष यादव आदि ने काफी ज्ञाननवर्धक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन स्वपनिल सुमन मौर्य अवधेश कुमार ने किया इस अवसर पर एआर पी सत्य प्रकाश पाण्डेय फहीम बेग अवधेश कुमार प्रणय कुमार ममता त्यागी शशि प्रभा सिंह अभिषेक गुप्ता धीरज सिंह कामनेशु कुमार सहित भारी संख्या में शिक्षक छात्र उपस्थित रहे।