December 24, 2024 7:47 pm

इंडिया गठबंधन के 34 लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के संयुक्त प्रत्याशी आर. के.चौधरी, के द्वारा मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में महारैली निकाली गई

जगह-जगह पर PDA जनसंवाद यात्रा का जनता ने किया फूल मालाओं से जोरदार स्वागत

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के छेत्र मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के 168 मलिहाबाद में लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के सांसद प्रत्याशी आर, के, चौधरी, के द्वारा इंडिया गठबंधन के 34 लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के संयुक्त प्रत्याशी आर.के.चौधरी के द्वारा महा रैली निकाली गई जिसकी शुरुआत काकोरी मोड़ से की गई काकोरी मोड़ से होते हुए हर ग्राम पंचायत वह हर तीराहों पर जनता ने आर के चौधरी का जोरदार, स्वागत किया इंडिया गठबंधन की महा रैली के दौरान बढ़ चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया रैली के दौरान मलिहाबाद तहसील चौराहे पर पहुंचने पर मलिहाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आर.के.चौधरी का जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

स्वागत के दौरान राम सिंह अधिवक्ता सजीवन लाल अधिवक्ता मोहम्मद साकिब अधिवक्ता और काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने फूलमालाओं के साथ आर.के.चौधरी, का स्वागत किया। और कसमंडी चौराहे पर भी पन्नालाल के द्वारा स्वागत किया महारैली के दौरान विधायक प्रत्याशी राजबाला रावत विधायक प्रत्याशी सोनू कनौजिया सोनीस मौर्य जिला पंचायत सदस्य पन्नालाल रावत के साथ-साथ में हजारों के तादाद में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया महा रैली का मुख्य उद्देश्य था अधिक से अधिक जनता को पार्टी की तरफ आकर्षित करना और पार्टी को मजबूत करना ओर पार्टी का प्रत्याशी भारी से भारी बहुमत से विजई हो।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List