न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश समस्त कोषागारों के साथ-साथ ऐसे बैंकों की सभी शाखाएँ, जो सरकारी लेन-देन का कार्य करतीं हैं वे सभी 31 मार्च, 2024 दिन रविवार को खुली रहेंगी। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने आवश्यक आदेश जारी करते हुए समस्त जिलाधिकारियों, समस्त मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारियों को वित्तीय संस्थाओं को आवश्यक व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं।
जारी आदेश के अनुसार दिनांक 31 मार्च, 2024 को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्ति की ओर है, जिसके कारण दिनांक 31 मार्च, 2024 को अत्यधिक लेन-देन होना स्वाभाविक है, इसलिये शासकीय कार्य करने वाली समस्त बैंक शाखाओं तथा कोषागारों को 31 मार्च, 2024 को अनिवार्य रूप से खोला जाना आवश्यक है।