December 29, 2024 2:04 am

दिव्यांग लाभार्थियों की पात्रता सत्यापन में देरी से दिव्यांगो नहीं मिल पा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद विकासखंड में दिव्यांग विकास सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार जी ने कहा कि विकास खण्ड अधिकारी के निर्देशों के खिलाफ ग्राम विकास अधिकारी कर रहे हैं अपनी मनमानी, दिव्यांग विकास सोसाइटी के द्वारा दिनांक 15.2.2024 को विकासखंड पर किए गए धरने के माध्यम से 76 विकलांग लाभार्थियों की सूची विकासखंड अधिकारी को सौंपी गई थी तब जाकर विकासखंड अधिकारी द्वारा जितने दिव्यांग लाभार्थियों की सूची थी उन सभी सचिवों को दिनांक 20.02.2024 को जांच करने के संबंध में पत्र भेजा था।

लेकिन उसके बाद दिनांक 01.03.2024 तक जांच न होने के कारण विकासखंड अधिकारी जी ने पुनः जांच करने के निर्देश दिए लेकिन फिर वही हुआ की दिनांक 08.03.2024 तक किसी भी दिव्यांग लाभार्थी की जांच ना किए जाने पर दिव्यांग विकास सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार जी ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर हमारे दिव्यांग साथियों की एक हफ्ते के अंदर जांच नहीं की गई तो हमारा संगठन एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?