January 1, 2025 11:16 am

किसान क्यू०आर० कोड के माध्यम से किसान मित्र एप डाउनलोड कर पंजीकरण या नवीनीकरण करा सकेंगे

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूँ क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपना गेहूँ बेचने के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल बिण्नचण्हवअण्पद पर पंजीकरण व नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। यह पंजीकरण या नवीनीकरण किसान द्वारा स्वयं अथवा जनसूचना केन्द्र, साइबर कैफे, किसान मित्र एप के माध्यम से किया जा सकता है। किसान क्यू०आर० कोड के माध्यम से किसान मित्र एप डाउनलोड कर पंजीकरण या नवीनीकरण करा सकेंगे। क्रय केन्द्रों पर प्रदर्शित किये जाने वाले बैनर में क्यू०आर० कोड अंकित किया जायेगा। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूँ विक्रय करने के लिए 01 जनवरी, 2024 से प्रदेश में किसान पंजीकरण व नवीनीकरण शुरू किया जा चुका है।


खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार किसानों का पंजीकरण व नवीनीकरण, उनके भूलेख, आधार संख्या तथा पंजीकरण व नवीनीकरण के समय किसान द्वारा दर्ज मोबाइल नम्बर पर प्रेषित ओ०टी०पी० के आधार पर किया जायेगा। नामिनी व अन्य व्यवस्थाएं पिछले साल की तरह ही लागू रहेंगी। गेहूँ बेचने के लिए इच्छुक किसान खाद्य एवं रसद विभाग के टोल फ्री नम्बर, क्रय एजेन्सियों के क्रय केन्द्र प्रभारी, क्रय एजेन्सियों के जनपद व सम्भाग स्तर के अधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर अथवा मिस्डकॉल करके भी अपना पंजीकरण व नवीनीकरण करा सकेंगे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List