December 23, 2024 6:26 pm

खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) हेतु आवेदकों का चयनलाट्री के माध्यम से कल

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। हज सत्र 2024 में जाने वाले हज यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भेजे जाने वाले खादिमुल हुज्जाज (हाजी सेवक) हेतु आवेदकों का चयन लाट्री के माध्यम से कल 05 मार्च 2024 को अपराह्न 12ः00 बजे मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ में किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा विशिष्ट अतिथि दानिश आजाद अंसारी, राज्यमंत्री के अतिरिक्त अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य हज समिति मोहसिन रजा और समिति के सदस्यगण भी प्रतिभाग करेंगे।यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी एस0पी0तिवारी ने दी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List