January 7, 2025 10:46 pm

गेहूँ क्रय के लिए खाद्य विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 6500 क्रय केन्द्र स्थापित

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत खाद्य विभाग व अन्य क्रय एजेन्सियों द्वारा किसानों से गेहूँ खरीद की जाएगी। इस सम्बन्ध में जारी धान क्रय नीति के अनुसार खाद्य विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 6500 क्रय केन्द्र प्रस्तावित हैं, जिसमें खाद्य विभाग के विपणन शाखा के 1250, उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के 100, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ (पी0सी0एफ0) के 3300, उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव यूनियन (यू0पी0सी0यू0) के 700, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ (यू0पी0एस0एस0) के 350, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) के 300, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (एन0सी0सी0एफ0) के 100 एवं भारतीय खाद्य निगम के 400 क्रय केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List