December 24, 2024 1:40 am

शिक्षिका हेमलता बैरवा को पुनः बहाल करने के लिए तहसीलदार के मार्फत मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

सिद्धमुख। डॉ.अम्बेडकर सामाजिक एकता मंच के द्वारा 5 सूत्रीय मांगो को लेकर बारा जिले के लकड़ाई में शिक्षिका हेमलता बैरवा को शिक्षा मंत्री द्वारा असंवेधानिक तरीके से निलबित कर दिया था। जिससे पुरे बहुजन समाज में भारी रोष है। संगठन ने सरकार को ज्ञापन देकर निलंबन वापसी की मांग की शिक्षिका को पुनः बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार के मार्फत ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में हेमलता बेरवा द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कराने की मांग की गई। तहसीलदार के मार्फत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वाले डां.अम्बेडकर सामाजिक एकता मंच प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द्र बरोड़, जिला अध्यक्ष चूरू डॉ. दुलीचन्द फाडन, सामाजिक सामाजिक कार्यकर्ता झीण्डूराम धोलिया, मानसिंह, चांदी नाम, मानसिंह धाणक, किरण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List