बदनोर। उपखण्ड के डॉ. अम्बेडकर सामजिक एकता मंच व विभिन्न सामजिक संग़ठनों द्वारा 5 सूत्रीय मांग कों लेकर बारां जिले के लकड़ाई मे शिक्षिका हेमलता बैरवा को शिक्षा मंत्री द्वारा असंवेधानिक तरीके से निलंबित कर दिया था। जिससे पुरे बहुजन समाज मे भारी रोष है। शिक्षिका को पुनः बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सावर लाल जाट के मार्फ़त ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया की, इस मौके पर पूर्व जिला प्रभारी बालू राम, जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल बैरवा, अध्यक्ष रामस्वरूप चंदेल, प्रेम चंद्र, प्यार चंद, प्रभु लाल, जगदीश, मोहन लाल,महावीर रतन लाल, कैलाश चंद, हिरा लाल, राम पाल, नेनु राम, सहित मौजूद रहें।