न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्यों द्वारा राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन- 2024 के लिए मतदान दिनांक 27 फरवरी, 2024 को तिलक हॉल, नवीन भवन, लखनऊ में होना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त मतदान दिवस पर मतदान एवं मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन का प्रयोग पूर्णतयः प्रतिबंधित किया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर एवं विशेष सचिव, विधान सभा बृज भूषण दुबे ने आज यह जानकारी दी।
श्री दुबे ने बताया कि समस्त चुनाव प्रत्याशी व उनके अधिकृत प्रतिनिधि, मतदाता, चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त कर्मचारी एवं मीडिया कर्मी का मतदान स्थल ( तिलक हॉल एवं कक्ष संख्या-80, विधान भवन, लखनऊ) में मोबाईल फोन पूर्णरुपेण प्रतिबंधित रहेगा।