December 27, 2024 2:35 am

विजेताओं को डीजीपी ने दिया पुरस्कार

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार द्वारा शनिवार को गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में 19 फरवरी से चल रही 71वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 के समापन समारोह में विजेताओं को चल वैजयन्ती प्रदान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक रहें। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी तथा अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी द्वारा पुलिस महानिदेशक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।उक्त प्रतियोगिता में एथलेटिक्स पुरुष वर्ग में मेरठ जोन द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चल वैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में लखनऊ जोन की महिला खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चल बैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण 11 नये कीर्तिमान का स्थापित होना रहा जिसमें महिला वर्ग द्वारा सात एवं पुरुष वर्ग द्वारा चार कीर्तिमान स्थापित किये गये।मेरठ जोन के उपनिरीक्षक बलराम पुरुष वर्ग के सर्वोत्तम खिलाड़ी एवं महिला वर्ग में मेरठ जोन की कुमारी योगेश ने सर्वोत्तम खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया। समापन समारोह के अवसर पर सुजीत पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, रघुवीर ताल, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, प्रकाश डी., अध्यक्ष पुलिस आवास निगम,नीलाब्जा चौधरी, आशुतोष कुमार, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, अपर्णा कुमार, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्यजोन व सचिव यूपी स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड, अतुल शर्मा सह आयोजन सचिव व सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, विक्रान्त वीर सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, शिवाजी शुक्ला डीसीपी कमिश्नरेट मुख्यालय लखनऊ, अरुण कुमार उपसेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

3
Default choosing

Did you like our plugin?