December 25, 2024 11:07 am

यूपी-नि:शुल्क एंबुलेंस 102/108 सेवा बनी जीवनदायनी : आपातकाल में और अच्छी सेवा देने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

हरदोई। उत्तर प्रदेश सरकार की जीवनदायनी कहीं जाने वाली एंबुलेंस 108102 को और बेहतर बनाने के लिए सेवा प्रदाता कंपनी ई एम आर आई ग्रीन हेल्थ सर्विस के द्वारा हरदोई में तीन जिलों के हरदोई शाहजहांपुर और लखीमपुर के एंबुलेंस कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप देने के लिए लखनऊ से आए हुए ट्रेनर प्रवीण सिंह, क्वालिटी ऑडिटर शैलेंद्र सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह प्रशिक्षण 20 फरवरी से हरदोई में प्रारंभ किया गया है इस प्रशिक्षक का मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारे एंबुलेंस कर्मचारी को आपातकालीन स्थिति में उपयोग होने वाले उपकरण व आपातकालीन स्थिति में निपटने के लिए तैयार रहने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई 108 102 एंबुलेंस में गंभीर रूप से ले जाने वाले मरीजों की सही रूप से देखभाल एवं प्राथमिक उपचार किया जा सके इस क्रम में पायलटो को भी इस तरह से एंबुलेंस का रखरखाव वह गाड़ी चलाने के विषय में बताया गया प्रशिक्षण के दौरान रीजनल मैनेजर अमित मिश्रा प्रोग्राम मैनेजर विकास सिंह ई एम ई नितिन सिंह, मोहन सिंह सहित तीनों जिलों के स्टाफ मौजूद रहे ।

3
Default choosing

Did you like our plugin?