December 24, 2024 5:56 pm

भाजपा सरकार देश को जिस ओर ले जा रही है, वहां युवा पीढ़ी के लिए सिर्फ अंधेरा है- अन्नू टंडन

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) उन्नाव। केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें अपनी विफलताओं को छिपाने, तथा देश में ब्याप्त कुशासन से ध्यान भटकाने के लिए धर्म और जाति का राजनीतिक करण देश की भोली भाली जनता को गुमराह कर रही है। पूर्व सांसद एवं पीडीए की लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन ने ब्लाक हिलौली के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर नुक्कड़ सभाओं में उक्त बात कही। उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव देश की युवा पीढ़ी का भविष्य तय करेगा क्योंकि वर्तमान केन्द्र सरकार आधे सरकारी उपक्रम पूंजीपतियों को बेच चुकी है। स्वास्थ्य और शिक्षा का निजीकरण करने जा रही है, सरकारी नौकरियों पर रोक लगी है और यदि हालातों में बदलाव नहीं हुआ तो युवा पीढ़ी को पूंजीपतियों की चाकरी करनी पड़ेगी।

शिक्षा और स्वास्थ्य का जिस तेजी से बाजारीकरण हो रहा है, ग़रीब अपने बच्चों को आने वाले कल में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं नही दिला पायेंगे। भाजपा सरकार देश को जिस ओर ले जा रही है, वहां युवा पीढ़ी के लिए सिर्फ अंधेरा है, उसके भविष्य को संवारने की भाजपा के कोई न नीति है न भाजपा युवा पीढ़ी को संवारने की नियति है जो युवा पीढ़ी को किताबें पकड़ाने की जगह कमण्डल पकड़ाने की योजना पर चल रही है।उन्होंने आज ब्लाक हिलौली के ग्राम बरौला, जेरा, पंचम खेड़ा, अकोहरी, लोटना, गुलरिहा आदि दो दर्जन गांवों में भ्रमण कर जनविरोधी भाजपा सरकार के विरोध में जनजागरण किया तथा कहा आपकी बेटी हूं, बहन हूं, आपके सुख दुख में हमेशा आपने साथ खडी रही हूं, दैवी आपदा बीमारी की जहां किसी ग़रीब परिवार पर बिपदा वहां पहुंच अपनी शक्ति और सामर्थ्य भर सहायता और आगे जिले के भाई बहनों की सेवा करती रहूंगी।


कार्यक्रम को पूर्व विधायक उदयराज यादव ने सम्बोधित कर बहन अन्नू टंडन को जिताने की अपील की।
भ्रमण के दौरान पूर्व एमएलसी सुनील साजन, पूर्व प्रमुख राजकुमार रावत, पूर्व प्रमुख बीतेन्द्र प्रताप सिंह, जवाहर यादव, राजेन्द्र सिंह प्रधान, मंजीत यादव, शिवशंकर वर्मा, संजय जायसवाल, नीरज यादव, ज्ञान सिंह, सन्तपाल रावत, सुनील रावत, मो0 मुन्तसिर, टिन्कू श्रीवास्तव एड0, रघुवीर सिंह, अंकित यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List