चूरू। डॉ.आंबेडकर सामाजिक एकता मंच ने जिला प्रवक्ता पृथ्वी सिंह के नृतत्व में मान्यवर कांशी राम साहब को भारतरत्न पुरुस्कार से सम्मानित किए जाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन व सावित्री बाई फुले जी की तस्वीर शिक्षण संस्थाओं में लगाने तथा उनकी जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने हेतु शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और बताया मान्यवर कांशीराम साहब, एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक विचार धारा भी है। उन्होंने दलित,पिछड़े,शोषित,गरीबकी आवाज उठाई,उन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया।सोए हुए समाज को जगाया,ऐसे महामानव को भारत रत्न पुरुस्कार से सम्मानित किया जाए,और माता सावित्री बाई फुले जी जिन्होंने महिलाओं के लिए पहला स्कूल खोलकर महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
माता सावित्री बाई फुले जी को सम्मान देते हुए उनकी तस्वीर प्रत्येक सरकारी,गैर सरकारी विद्यालय में लगाई जाए,और साथ ही साथ पाठ्यक्रम में भी,उनको जोड़ा जाए,ताकि आनेवाली पीढ़ी को भी उनके द्वारा किए गए महिला हित के कार्यों से प्रेरित हो ,ज्ञापन देते समय डॉ.अम्बेडकर सामाजिक एकता मंच के, जिला प्रवक्ता चुरू,पृथ्वी सिंह,जिला उपाध्यक्ष सुनील लाखलान,तहसील अध्यक्ष राजगढ़ सोमबीर बेरवाल,जयसिंह बेरवाल,सीताराम लाखटिया,राजेश गुडान,ओमप्रकाश गुड़ान,मास्टर जगदीश जी नीमा,रामदास बेरवाल,रामचंद्र बेरवाल,परमोद बेरवाल,आदि मौजूद रहे।