December 24, 2024 1:04 am

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हींगवाहेडा में मनाया गया वार्षिकोत्सव “उल्लास 2024”

तिजारा। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह “उल्लास 2024” बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान जयप्रकाश यादव तथा विशिष्ट अतिथि गण अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश यादव,सिगवर्क इंडिया लिमिटेड सीएसआर कमेटी मेंबर्स अनिता व दीक्षा,यूनिक ऑटो इंजीनियरिंग खुशखेड़ा के मुख्य प्रबंधक जितेंद्र यादव,राव विपिन नाहर खेड़ा,विकास उपाध्याय भीलवाड़ा,जैन मंदिर अध्यक्ष मुकेश जैन, सरपंच रतिराम यादव आदि रहे।


मुख्य अतिथि जयप्रकाश यादव ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। 10वीं व 12वीं बोर्ड टॉपर्स तथा सह शैक्षिक गतिविधियों में स्कूल व ब्लॉक तिजारा का जिले व राज्य स्तर पर नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं व भामाशाहों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य रतन लाल सुथार ने अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों के स्वागत के साथ सत्र 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय की शैक्षिक व सह-शैक्षिक क्षेत्रों में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया।

विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी गुजराती, मराठी ,पंजाबी व हरियाणवी भारतीय संस्कृति के नृत्य नाटक तथा गीत आदि प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि प्रधान जयप्रकाश यादव ने स्कूल के परीक्षा परिणाम तथा सहशैक्षिक गतिविधियों में उपलब्धियों हेतु स्कूल स्टाफ की प्रशंसा की तथा साथ ही यह कहा कि विद्यालय में भौतिक संसाधनों के विकास कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा खेल मैदान को विकसित कराने के आश्वासन दिया।मंच संचालन शिक्षक महेंद्र सिंह बर्मन व ओमप्रकाश सैनी ने किया।


इस अवसर पर पूर्व सरपंच चिरंजीलाल यादव, पूर्व सरपंच विक्रम सिंह, भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष सूबेदार भूपसिंह यादव, डॉक्टर लक्ष्मी नारायण, रमेश शायर, एडवोकेट अशोक, पदमचंद, पूर्व एमपीएस रामकुंवार, अतरसिंहफौजी, सूबेदार संतलाल,प्रधानाचार्य नीलम, जनप्रतिनिधि, भामाशाह ,अभिभावक व समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य रतनलाल सुथार ने सभी अतिथियों व भामाशाहों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List