December 26, 2024 12:39 am

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गणतंत्र दिवस के पावन व पुनीत अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।श्री मौर्य ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गणतंत्र दिवस पर हमें अपने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं बलिदान से प्रेरणा तो मिलती ही है। साथ ही देश प्रेम की भावना और अधिक बलवती होती हैं। उन्होने कहा कि हमें इस अवसर पर आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों के अनुरूप समतामूलक समाज के निर्माण तथा देश एवं प्रदेश के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनाने व महिला सशक्तीकरण के लिए हम सबको प्रतिबद्ध व संकल्पबद्ध होकर आगे बढ़ना है।

ये भी पढ़ें

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया गया आयोजित

3
Default choosing

Did you like our plugin?