December 24, 2024 4:34 am

रामलला हो गये विराजमान : देश भर के छोटे – बड़े मंदिरों में हो रहा गुणगान, बगिया बाबा मंदिर में भक्तों द्वारा किया गया रामायण पाठ और भजन-कीर्तन।

मदन सिंह

रहीमाबाद , लखनऊ । सोमवार को राजधानी क्षेत्र के जुगराजगंज के तारौना क्षेत्र स्थित बगिया बाबा मंदिर अंतर्गत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामायण का पाठ किया गया भक्तों में काफी उत्साह दिखा और भक्तो ने 24 घंटे का रामायण का पाठ किया छोटे मंदिर हो या बड़े मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पुरे प्रदेश के सारे मंदिर भी राममय हो गए हैं। वही शाम के समय ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने अपने घरों पर दीप जलाकर भगवान राम का स्वागत किया वहीं पूरे प्रदेश में ही नहीं पूरे विश्व में भगवान राम जय श्री राम के जयकारों से गूंज रहा। वही बगिया बाबा के प्रांगण में रामायण का पाठ 24 घंटे का किया गया जिसमें बगिया बाबा समिति के द्वारा रामायण का पाठ किया गया अभिषेक सिंह ने बताया की भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समिति की तरफ से रामायण का पाठ किया गया और रामायण के पाठ समाप्त होने के बाद वहां पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया समिति में शामिल लोगों ने भक्तों को प्रसाद वितरण किया और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा । पांच सौ वर्षों के बाद आई वो घड़ी सालासर बालाजी धाम मंदिर के एक्स हैंडल से पूरे देश को इस नई दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं। हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया है कि 500 वर्षों से जिस घड़ी का हम सब को इंतजार था वो आ गई है। अपने प्रभु के दर्शन हो गए हैं। प्रभु अपने सिंहासन पर विराजमान हो गए हैं। आज हर एक रामभगत ‘जय श्री राम’लिखकर प्रभु को समर्पित करे। इसी तरह, श्री महाकालेश्वर उज्जैन के एक्स हैंडल से श्रीरामलला की छवि को पोस्ट करते हुए उनके दर्शनों का वर्णन किया गया है। वहीं, केदारनाथ टेंपल श्राइन बोर्ड की ओर से प्राण प्रतिष्ठा किए जाने वाले श्रीरामलला के विग्रह की तस्वीर साझा करते हुए लिखा गया है मेरे राघव। एक अन्य पोस्ट में पांच वर्षों की प्रतीक्षा का जिक्र किया गया है तो एक पोस्ट में छवि साझा करते हुए कहा गया है प्रथम दर्शन बालस्वरूप भगवान।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List