न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कल 23 जनवरी को रूमी गेट से चौक स्टेडियम तक वाकथान का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मतदाता शपथ एवं मतदाता जागरूकता पर तैयार की गई पतंगों की प्रतियोगिता भी चौक स्टेडियम में होगी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान मतदाताओं को अपने वोट के प्रति जागरूक किया जाएगा। मतदाताओं को बताया जाएगा कि लोकतंत्र में मतदान करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है।