December 24, 2024 7:36 pm

ठण्ड शीतलहर के चलते जरूरतमंदों को किया गया ऊनी कपड़ों का वितरण

मलिहाबाद लखनऊ। पिछले कई दिनों से प्रदेश में कड़ाके की ठण्ड का प्रकोप जारी है जिसके चलते गरीबों का जीना मुहाल है। सरकार व समाजसेवी संस्थाओं के साथ साथ समाजसेवी लोग भी लोगों को इस ठण्ड से बचने हेतु हर संभव मदद कर रहे हैं, इसी कड़ी में आज रहीमाबाद में समाज सेवक जावेद आलम ने अशोक सिंह (पू० प्रधान प्रत्याशी) व समाजसेवी फरहान बेग व अन्य की उपस्थिति में ज़रूरत मंद लोगों को कम्बल बाटें साथ में इस ठण्ड से बचने हेतु मफलर व लकड़ी का इंतज़ाम करके अलाव की व्यवस्था की। ज़रूरत मंदो में मफलर व कम्बल पाकर बड़ी ख़ुशी की लहर दौड़ गयी, और लोग ऐसा करने पर उन्हें दुआए देते रहे।

जावेद आलम ने बताया की वो इससे पहले रहीमाबाद थाना प्रभारी को भी थाने के चौकीदारों हेतु कम्बल व मफलर देकर वितरण का अनुरोध किया था। जिससे वो क्षेत्र की सुरक्षा इस ठण्ड में भी कर सके जिससे आम जनमानस सुकून की नींद सुरक्षा के साथ ले सकें। साथ ही उन्होंने लोगो से आग्रह किया की ऐसी ठण्ड में ज़रूरत मंदो को इस तरह से आगे आकर काम करना चाहिए जिससे ज़रूरत मंदो को इस ठण्ड के प्रकोप से सुरक्षा मिल सके। जावेद आलम ने बताया कि क्षेत्र का अगर कोई ज़रूरत मंद छूट जाता है तो लोगों से मेरा आग्रह है वो उसकी सूचना स्वयं या किसी के माध्यम से उन तक पहुंचा दे अन्यथा फरहान बेग से संपर्क करे तो उसे भी गरम कपडे पहुंचा दिए जायेंगे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List