December 27, 2024 4:24 pm

उप मुख्यमंत्री ने हर ग्राम -अयोध्या धाम, हर मन्दिर -श्री राम मन्दिर के पवित्र भाव के साथ चलाया स्वच्छता अभियान

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को प्रातः लखनऊ के निराला नगर के बालकेश्वर हनुमान मंदिर से विशेष स्वच्छता अभियान में शामिल होकर की सफाई की।प्रधानमंत्री के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत उप मुख्यमंत्री ने सबेरे ही मन्दिर परिसर के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया।उप मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाया, कूड़ा उठाकर कूड़ा गाड़ी में भर कर सम्पूर्ण स्वच्छता का दिया सन्देश । उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चलायें गये इस स्वच्छता अभियान में भारी संख्या सामाजिक कार्यकर्ता , रामभक्त, व समाजसेवी भी सम्मिलित रहे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर ग्राम -अयोध्या धाम, हर मन्दिर -श्री राम मन्दिर* के पवित्र भाव के साथ यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हर व्यक्ति से इस स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने की अपील की।उप मुख्यमंत्री ने वहां पर गायों को हरा चारा भी खिलाया।राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग विजयलक्ष्मी गौतम ने विधान सभा क्षेत्र सलेमपुर जनपद देवरिया के दिघेश्वर नाथ मंदिर में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की और राम भजन संकीर्तन में भाग लिया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?