न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ: 12 जनवरी, 2024उत्तर प्रदेश सरकार ने निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्रदेश में 11 नवीन गौ संरक्षण केन्द्रों के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में 08 करोड़ 80 लाख रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। प्रत्येक केन्द्र के निर्माण हेतु 80 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है।इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुये निदेशक प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है।शासनादेश के अनुसार 11 नवीन गौ संरक्षण केन्द्र की स्थापना बस्ती के ग्रा0 नारायणपुर एवं ग्रा0 सिकटा, तह0 हरैया, हमीरपुर के ग्रा0 मंगरौठ, तह0 सरीला, मुरादाबाद के ग्रा0 फाजलपुर, गाजीपुर के ग्रा0 कुसेहरा, तह0 सदर, जौनपुर के ग्रा0 बल्लीपुर महथिया, तह0 मडियाहूं, ललितपुर के ग्रा0 बानपुर, तह0 महरौनी, बिजनौर के ग्रा0 याकूबपुर तह0 धामपुर, देवरिया के ग्रा0 घूघा, तह0 बरहज, एवं ग्रा0 सेमरी में तथा बांदा के ग्रा0 मलहेरा नेवादा तह0 नरैनी में की जायेगी।
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने आम के बाग में फांसी लगाकर की आत्महत्या
abhinavprabhatnews
उप मुख्यमंत्री ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम
abhinavprabhatnews
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने आम के बाग में फांसी लगाकर की आत्महत्या
abhinavprabhatnews
उप मुख्यमंत्री ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम
abhinavprabhatnews