December 23, 2024 9:09 am

12 से 16 जनवरी, 2024 तक होने वाले 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन नासिक में

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। 09 जनवरी, 2024 महानिदेशक युवा कल्याण सुहास एल0 वाई0 ने बताया कि दिनांक 12 से 16 जनवरी, 2024 तक होने वाले 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन नासिक में किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश युवा कल्याण विभाग द्वारा दो नेशनल यूथ अवार्ड विजेता नेहा कुशवाहा व अवधेश कुमार तथा लोकनृत्य, लोकगायन, फोटोग्राफी, पोस्टर, स्टोरी राइटिंग, थीमैटिक के 63 युवा कलाकार भाग ले रहे हैं।

3
Default choosing

Did you like our plugin?