December 26, 2024 10:46 am

युवा मंडल चौक द्वारा किया गया कंबल वितरण

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौक क्षेत्र के आरोही ट्रेड सेंटर में कड़ाके की ठंड में गरीबों ,लाचारों , बे सहारा लोगों में भाजपा के कर्मठ और लोकप्रिय विधायक नीरज बोरा और चौक सराफा के महामंत्री विनोद माहेश्वरी द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 2000 कंबल का वितरण किया गया इस अवसर पर युवा मंडल चौक की पूरी टीम तनमन से जुटी थी। इस अवसर विधायक नीरज बोरा ,राधे मोहन अग्रवाल ,हर प्रसाद अग्रवाल,विनोद महेश्वरी पार्षद अन्नू मिश्रा अतुल गुप्ता , मनोज अग्रवाल, भरत अग्रवाल ,संजीव अग्रवाल, अनिल गुप्ता ,अजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल पंकज अग्रवाल दीपक अग्रवाल सत्य नारायण राज कुमार वर्मा आदि सम्मानित लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कम्बल वितरण कार्यक्रम में शांति व्यवस्था को कायम रखने में चौक कोतवाली के तेज़तर्रार और अपने कार्य के प्रति सजग रहने वाले सिपाही अभिषेक यादव और सिपाही संदीप कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List