December 24, 2024 5:04 am

कोहरे और शीतलहर के चलते ट्रेनों का लेटलतीफी जारी

लखनऊ। उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे के चलते ट्रेनों का लेटलतीफी जारी है। गुरुवार को भटिंडा जॅक्शन से लखनऊ आने वाली 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस और 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस सवा पांच घंटे लेट होकर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली लखनऊ मेल लगभग एक घण्टे तथा डिबु्रगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली 20503 राजधानी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची।इतना ही नही इन ट्रेनों के अलावा एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें एक से लेकर पांच घंटे तक देरी से अपने गन्तव्य पहुंची। ट्रेनों की इन लेटलतीफी के कारण जहां यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं इन यात्रियों को लेने आए लोगो को चारबाग व लखनऊ जॅक्शन स्थित पूछताछ केन्द्र के चक्कर काटते देखे गए।नए वर्ष से पड़ रहे कोहरे के चलते ट्रेनों की चाल धीमी पड़ गयी है, इन ट्रेनों के अलावा जो अन्य ट्रेनें विलम्ब होकर लखनऊ पहुंची उनमें 14261 एकात्मता एक्सप्रेस सवा दो घंटे, 19313 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस तीन घंटे, 12328 उपासना एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12232 चंडीगढ़ एक्सप्रेस ढाई घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12356 अर्चना एक्सप्रेस सवा दो घंटे, 18103 टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे, 13005 पंजाब मेल दो घंटे 13152 सियालदह एक्सप्रेस एक घंटे समेत कई अन्य ट्रेने लेट होकर लखनऊ पहुंची।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List