न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ: 03 जनवरी, 2024प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद उन्नाव के शुक्लागंज के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की स्थापना व भवन निर्माण हेतु 29 लाख 68 हजार रूपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सम्बन्ध मे आयुष विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है, जारी शासनादेश में यह निर्देश दिये गये है कि प्रायोजना का सक्षम स्तर से तकनीकि स्वीकृति प्राप्त होने के साथ ही कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी निदेशक होम्योपैथिक, संबधित जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी एवं कार्यदायी संस्था की होगी। वित्तीय स्वीकृति जिस कार्य/मद हेतु की जा रही है। उसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य/मद हेतु किया जायेगा। परियोजनाओं में प्रस्तावित मात्राओं को निर्माण/स्थापना के समय सुनिश्चित किये जाने का पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी एवं निदेशक होम्योपैथिक का होगा।
ये भी पढ़ें
मदरसों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका-धर्मपाल सिंह