न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मदरसों मंे कार्यरत/आधुनिकीकरण/शिक्षकों के मानदेय के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी आधुनिक शिक्षा प्रदान किये जाने मदरसा शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है और उनके हितों के संरक्षण के लिए नियमानुसार हरसंभव प्रयास किया जाए। उन्होंने मदरसा शिक्षकों के मानदेय भुगतान के संबंध में कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।श्री सिंह ने मदरसा शिक्षकों के अवशेष मानदेय भुगतान की स्थिति, मानदेय भुगतान हेतु व्यय तथा मदरसा आधुनिकीकरण के अध्यापकों से जुड़ी समस्याओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मदरसा शिक्षकों के मानदेय भुगतान के संबंध में सभी पहलुओं पर विचार करते हुए कार्य किया जाए।
उन्होंने मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा प्रस्तावित परीक्षा के समस्त कार्य सुव्यवस्थित व सुनियोजित ढंग से सम्पन्न कराये जाने और हज यात्रा 2024 के आवेदन हेतु प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर, विज्ञान एवं प्रत्येक स्तर पर उच्चगुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है और अल्पसंख्यक वर्ग का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से है। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर एवं आधुनिक शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है और इसमें मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इसलिए विभाग द्वारा मानदेय भुगतान एवं अन्य समस्याओं के संबंध में गम्भीरता एवं संवेदनशीलता पूर्वक विचार करते हुए कार्य योजना बनाई जानी चाहिए। ताकि मदरसा शिक्षकों का मनोबल बढ़ा रहा और वे मदरसों के छात्र-छात्राओं के आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में अपना योगदान जारी रख सके।बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस. गर्ग ने मंत्री को मदरसा शिक्षकों एवं कम्प्यूटर आपरेटरों के मानदेय भुगतान की स्थिति से अवगत कराया और मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।बैठक में विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आर.पी. विमल, निदेशक जे. रीभा, उ0प्र0 राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी एस0पी0 तिवारी, मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ0 प्रियंका अवस्थी तथा शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें