December 27, 2024 3:33 pm

उ०प्र० राज्य हज समिति, 10-विधान सभा मार्ग, लखनऊ को मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ हुआ स्थानातरित

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। 2024 के हज आवेदकों, व समस्त सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में कार्यालय उ०प्र० राज्य हज समिति, मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ में स्थापित हो गया है। हज से सम्बन्धित कार्यों हेतु व हज-2024 के आवेदन फार्म, मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट, आवश्यक पत्राचार आदि के संबंध में कार्यालय उ०प्र० राज्य हज समिति, मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ-226008 पते पर प्रेषित करें। यह जानकारी आज यहां उ०प्र० राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी,श्री एस 0पी0 तिवारी ने दी।

ये भी पढ़ें

विद्युत उपकेंद्र लाटघाट के 60 गावों को मिली अतिरिक्त ऊर्जा

3
Default choosing

Did you like our plugin?