मलिहाबाद,लखनऊ। कोतवाली क्षेत्र मलिहाबाद के ग्राम बिराहीमपुर मे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जाँच पड़ताड़ से पता चला कि मलिहाबाद क्षेत्र के बिराहीमपुर निवासी राजेश पुत्र डल्ला उम्र 28 वर्ष गृहकलह के चलते आत्महत्या कर लिया है, परिजनों ने आशंका व्यक्त की कि किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, मृतक के शव को पीएम हेतु मार्चरी हाउस भेज दिया गया है आगे की विधिक कारवाही की जा रही है। सूत्रों की माने तो राजेश कुमार की पत्नी रोशनी अपने मायके गई हुई थी,और राजेश अपने घर पर था। तभी उसने जहरीला पदार्थ खा लिया होगा जिससे उसकी मौत हो गई।मृतक के परिवार में माता सुमित्रा पत्नी रोशनी व बेटा रिषभ 3 वर्ष हैं जिनका रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- रामू गौतम