December 23, 2024 8:49 am

पूर्वान्चल विकास निधि के अंतर्गत जनपद बलरामपुर एवं आजमगढ़ की एक-एक परियोजना हेतु 120.17 लाख रूपये अवमुक्त।

न्यूज ऑफ इंडिया( एजेन्सी) लखनऊ। प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्वान्चल विकास निधि के अंतर्गत जनपद बलरामपुर एवं आजमगढ़ की एक-एक परियोजनाओं के लिए कुल 120.17 लाख रूपये अवमुक्त किये हैं। अवमुक्त की गयी धनराशि संबंधित जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी के निवर्तन पर रखी गयी है।नियोजन विभाग ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार जनपद बलरामपुर के नरायनपुर गॉव से कलन्दरपुर तक मार्ग निर्माण कार्य हेतु 70.72 लाख रूपये तथा जनपद आजमगढ़ के चिल्लूपुर बिनैकी सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 49.45 लाख रूपये अवमुक्त किये गये हैं।

3
Default choosing

Did you like our plugin?