चूरू। डॉ.अम्बेडकर सामाजिक एकता मंच* के तत्वावधान में जिला कार्यालय सिद्धमुख (चुरू) में भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र बरोड़ ( प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान) , डॉ. दुलीचन्द फाडंन (जिला अध्यक्ष चुरू) अनूपाल भाटी बसपा तारानगर विधानसभा प्रत्याशी रहे, सुरेन्द्र मास्टर,बलवंत वर्मा,बासड़ा, झीण्डूराम धोलिया सामाजिक कार्यकर्ता, राजेश कटारिया चैनपुरा छोटा,बेगराज मेहरा,निलम, मनिषा किरोडीवाल,स एवं अन्य गणमान्य लोग मिल हुए। सभी ने बाबासाहेब के विचार धारा पद चिन्हों पर चलकर शिक्षित बनो, संगठित रहो,और संघर्ष करो एवं नशा से बचना, अंधविश्वास से बचकर, प्रकृति को बढ़ावा देना , समाज हो बुराईयों को दुर करना एवं सभी अपने समाज हितैषी विचार रखे।