December 23, 2024 2:12 pm

मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए

तिजारा। उमरैण में आयोजित जिला स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक तिजारा के चार विद्यार्थियों ने अंग्रेजी एवं हिंदी आशुभाषण प्रतियोगिता में भाग लिया जिनमें से तीन बच्चों ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए । ये क्रमशः- गुनगुन प्रथम स्थान (जूनियर हिंदी), साक्षी- द्वितीय स्थान (सीनियर हिंदी) , लतिका कंवल तृतीय स्थान (जूनियर इंग्लिश) पर रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रतनलाल सुथार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेलकूद व सहशैक्षिक गतिविधियों में विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। छात्रों के साथ प्रभारी शिक्षक के रूप गए महेंद्र सिंह बर्मन ने बताया कि छात्रा गुनगुन राज्य स्तर पर स्कूल का प्रतिनिधित्व करेगी ‌। संस्था प्रधान रतन लाल सुथार व समस्त स्टाफ ने सभी विजेता बच्चों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List