December 25, 2024 11:01 pm

हिन्दी साहित्य सुरभि संस्थान के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) बहराइच। हिन्दी साहित्य सुरभि संस्थान नानपारा के तत्वावधान में दीनदयाल मण्डपम के प्रांगण में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल वहीद एवम कवि सम्मेलन की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में भोर तक लोगो को काव्य रस से आनंदित करता रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से होने के उपरान्त संस्थान द्वारा नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व उद्यमी डा आनंद अग्रवाल को सम्मानित साहित्य सुरभि संस्थान द्वारा अंगवस्त्र व सम्मानपत्र देकर किया गया।कवि सम्मेलन का आगाज लखनऊ की कवित्री शशि श्रेया के सरस्वती वंदना से एवम कवि सम्मेलन का संचालन रायबरेली से आये कवि डा नीरज पाण्डेय ने किया।कानपुर से आये कवि कुलश्रेष्ठ ने “कोई उम्मीद पलती है,कोई सपना मचलता है,लड़ा हालात से वही आगे निकलता है” इटावा से वीर रस के कवि महेश मंगल ने काव्य पाठ में ” लगाकर आग इस घर मे अभय दुर्दाना डोलेगा” श्रृंगार रस के कवित्री शशि श्रेया ने” नफरतों ने यहां सरहदे उठाई है,प्रेम ही आदमी को आदमी बनाता है” राम नगरी अयोध्या से आई कवित्री पूजा मिश्रा ने पंडाल को राममय बना दिया जयश्री राम के नारों के साथ श्रृंगार रस की कवित्री पूजा मिश्रा ने ” शाम की दहलीज पर हर रोज आ जाती है वो” बहराइच के योगेंद्र योगी ने ” जब सफर पाँव में चले आये” रायबरेली के हास्य कवि मधुप नरकंकाल ने ” ये जब से पाकिस्तानी भौजी आयी है” उन्नाव से आये हास्य कवि उत्कर्ष उत्तम ने ” लल्ला था मुझको और वो उल्लू बना गयी” की रचनाओं ने ठहाकों की बरसात से पूरी रात भिगोया।कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे डा नीरज पाण्डेय के संचालन ने भोर तक काव्य प्रेमियों को बांधे रखने में सफल रहा।

3
Default choosing

Did you like our plugin?