December 23, 2024 10:49 pm

यूपी जीआईएस में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को लेकर मा. कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन, की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुयी

लखनऊ, नवंबर 27, 2023 । माननीय कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन, श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की अध्य़क्षता में 105 उद्यमी मित्रों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह और इन्वेस्ट यू.पी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने भाग लिया। बैठक में यूपी जीआईएस 2023 के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के कार्यान्वयन के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मा. मंत्री ने यूपी जीआईएस में प्राप्त निवेश प्रस्तावों के कार्यान्वयन में तेजी लाने और दक्षता हासिल करने के लिए प्रस्तावित रणनीतियों पर चर्चा की। श्री मनोज कुमार सिंह व श्री अभिषेक प्रकाश ने इस चर्चा में अपने सकारात्मक सुझाव व दृष्टिकोण सामने रखा। उद्यमी मित्रों ने निवेशकों को सुविधा प्रदान करने में उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला।उद्यमी मित्रों को संबोधित करते हुए मंत्री नन्दी ने कहा कि “उद्यमी मित्र सरकार और निवेशकों के बीच समीकरण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” उद्यमी मित्र यह सुनिश्चित करें कि जो भी निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आ रहे है उनका अनुभव अच्छा हो।उद्यमी मित्रों की नियुक्ति मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना के तहत की गई है। उद्यमी मित्रों की नियुक्ति मुख्यमंत्री के विजन के तहत यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के माध्यम से प्राप्त 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के कार्यान्वयन की सुविधा के लिए की गयी है। इन उद्यमी मित्रों की तैनाती जिलों, विभिन्न औद्योगिक प्राधिकरणों व इन्वेस्ट यूपी मुख्यालय में की गयी है। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से 105 उद्यमी मित्र नियुक्त किए हैं।निवेशकों की सुविधा के लिए इन पेशेवरों का चयन किया गया था। वे सरकार और निवेशकों के बीच एक सेतु का काम करते हैं। इसका उद्देश्य निवेश प्रस्तावों में तेजी लाना और प्रक्रिया के दौरान निवेशकों को सहायता प्रदान करना है। उद्यमी मित्र निवेशकों को मंजूरी प्राप्त करने और उन्हें सरकारी प्रोत्साहनों के बारे में सूचित करने में सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List