जयपुर। डॉ.अम्बेडकर मेमोरियाल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के तत्वावधान में दिनांक 26 नवम्बर 2023 को संस्था प्रांगण, झालाना डूंगरी, जयपुर में भव्य “संविधान दिवस समारोह” का आयोजन किया गया।सोसायटी के महासचिव जी.एल.वर्मा ने सभी उपस्थित लोगों के साथ संविधान की उद्देशिका का वाचन किया तथा उद्देशिका की अनुपालना करने का प्रण दिलाया।समारोह को डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा आईपीएस महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम एवं अध्यक्ष सोसायटी, मुख्य अतिथि पवन कुमार वर्मा, माननीय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं मुख्य वक्ता एडवोकेट जितेन्द्र मित्रुका ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ संविधान है, इसकी रक्षा करना तथा संविधान की मूल भावनाओं का ध्यान रखना व संविधान के अनुसार चलना हमारा दायित्व है।समारोह में पधारे अन्य विशिष्ठ अतिथियों में अभिजीत सिंह, महापौर भरतपुर, डॉ. भागचंद मीणा पूर्व IRS, बी पी बुनकर, सेवानिवृत्त भारतीय व्यापार सेवा अधिकारी एवं डॉ. शशि इन्दुलिया, उपाध्यक्ष, आदि ने भी संविधान दिवस पर अपने विचार रखे।समारोह के अन्त में सोसायटी के कोषाध्यक्ष दयानंद सक्करवाल ने पधारे हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में पी सी हाडीया, बीएस वर्मा,नरेंद्र अवस्थी, प्रशांत मेहरड़ा, डॉ महेंद्र आनंद, डॉ नवीन नारायण, एडवोकेट मनोज चिरानीया, शिवशंकर छत्रपति, एडवोकेट मीनू वर्मा, राम निवास दहिया, विजय सेनु, एच आर परमार, रामकिशन मेहरा, संतोष दायमा, गुमान चंद दायमा,रोहित खन्ना, माधव गोठवाल, बी पी आनंद, ओम प्रकाश टाटीवाल, बाबूलाल बैरवा, अमित वर्मा एवं अन्य लोग भी शामिल हुए।