सीतापुर। भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बरातपुर, विकास खण्ड महोली जिला सीतापुर में डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार जी के नेतृत्व में संविधान दिवस की शाम को पूरा मोहल्ला दीपक और मोमबत्ती के उजाले से जगमग हो उठा। सभी ने अपने अपने घर में व छत पर दीपक जलाकर संविधान दिवस को यादगार बनाया। शाम होते होते सभी के घर में एक पर्व सा माहौल हो गया। सभी के घरों में खुशियां ही खुशियां थीं। लोग आपस में मिलकर इस अवसर पर बहुत खुश हैं।