December 23, 2024 9:01 am

मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की प्राथमिकता श्रेणी में बंजारा जाति को भी किया गया सम्मिलित आवश्यक शासनादेश जारी

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व उनके निर्देशो के क्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की प्राथमिकता श्रेणी में ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रही बंजारा जाति के लोगों को भी सम्मिलित कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उनके विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान यह मामला प्रकाश में आया कि मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण की पात्रता सूची में बंजारा जाति शामिल नहीं है,और इस जाति के कतिपय पात्र लोगों द्वारा फील्ड भ्रमण के दौरान आवास आवंटन की मांग की गयी। उप मुख्यमंत्री द्वारा इसे संज्ञान में लिया गया और इस सम्बन्ध में गहन विचार विमर्श के बाद बंजारा जाति को भी मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण की प्राथमिकता श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया, और सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कराया गया है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की प्राथमिकता श्रेणी में दिव्यांगजन भी छूट गये थे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये पिछले साल दिव्यांगजनो को भी प्राथमिकता श्रेणी में शामिल कराया गया और प्रदेश में इस वर्ष लगभग 70 हजार दिव्यांगजनो को मुख्यमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के अन्तर्गत आवास आवंटित किए गए हैं।

3
Default choosing

Did you like our plugin?