लखनऊ/मलिहाबाद। माल विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम रानीखेड़ा में शनिवार को नौ दिवसीय श्री माँ शहस्त्रचण्डी महायज्ञ कलशयात्रा के साथ शुरू हो गया। कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन राजेश तिवारी व राकेश तिवारी ने किया। कलश यात्रा मे सैकड़ों की संख्या में महिलाओ, युवतियों व पुरुषों ने कलश लेकर सहभागिता की। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों की संख्य में कुंवारी कन्याएं,महिलाओं और पुरुषों ने कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण कर बसहरी पुल स्थित गोमती नदी तट पहुंची।यात्रा के दौरान धार्मिक भजनो की गूंज रही। यहां बनारस व नैमिषारण्य धाम से पधारे 108 पुरोहितों ने संयुक्त रूप से पूजा पाठ कराकर कलश में जल भरवाया। जल भरने के बाद महिलाएं व युवतियां कलश लेकर वापस यज्ञ मंडप पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं के भक्तिमय जयकरों के जय घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर कलश को स्थापित किया गया। नौ दिवसीय शहस्रचण्डी यज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंडप पूजन के साथ महायज्ञ शुरू हुआ।इस दौरान कलश यात्रा में भाजपा नेता मोहित तिवारी, राहुल तिवारी, रोहित तिवारी, शुभम गुप्ता सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं में अपनी सहभागिता की।