December 25, 2024 10:12 am

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वनडे मैच में शतकों के किंग बने विराट कोहली

मुंबई। विराट कोहली भारत के नए इतिहास पुरुष बन गए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। यहां विराट कोहली ने 104 गेंदों में वनडे करियर में अपना 50वां शतक ही पूरा नहीं किया बल्कि इसके साथ ही वे सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गए हैं। इससे पहले वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली 49-49 शतकों के साथ बराबरी पर थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 50वां शतक लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 50 शतक जमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने अपना 50वां शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यहीं नहीं बुधवार को विराट सचिन के एक और रिकॉर्ड को ब्रेक कर किसी विश्वकप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। सचिन ने 2003 के विश्वकप में भारत के लिए 673 रन बनाये थे, जिसे विराट कोहली ने तोड़ दिया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List