December 25, 2024 12:01 am

निशातगंज मेट्रो सिटी सफायर में लगी आग, मचा हड़कंप

लखनऊ। राजधानी के निशातगंज मेट्रो सिटी सफायर में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे सूचना प्राप्त हुई की पेपर मिल कॉलोनी निशातगंज मेट्रो सिटी सफायर में आग लग गई है। इस सूचना पर अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज के नेतृत्व में दो फायर टैंकर हजरतगंज से तथा एक फायर टैंकर विधानसभा ड्यूटी से तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुए। घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि आग भवन के प्रथम तल पर लगी है। जिसमें काफी धुआं भरा हुआ खिड़कियों के शीशे को तोड़कर आग बुझाने प्रारंभ किया गया । कुछ ही समय में एक फायर टैंकर मय यूनिट व अग्निशमन अधिकारी इंदिरा नगर व अग्निशमन अधिकारी गोमती नगर के सहित घटना स्थल पर आ गए कुछ समय के पश्चात आग को पूर्ण से बुझा दिया गया। आग भवन के फॉल सीलिंग में संभवत शर्ट सर्किट से लगी थी सफायर के मैनेजर मनोज सेठ मौके पर मौजूद थे अग्निकांड से कोई जनहानि नहीं हुई है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?