लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की संस्था एस आर ग्लोबल स्कूल में आयोजित उड़ान 2023 सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव का आयोजन का दीप जलाकर शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, संसदीय कार्य मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, राजस्व मंत्री अनूप प्रधान, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा, औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सिंह सैनी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश राजा अंसारी, कृषि मंत्री सूर्य प्रकाश शाही , बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप, आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, मंत्री धर्मपाल सिंह, कारागार मंत्री सुरेश राही , विधायक नीरज बोरा, विधायक योगेश शुक्ला एवं गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल हुए।छात्र छात्राओं द्धारा कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई। स्कूल के छात्रों ने नाट्य नाटिका ,संगीत वादन एवं नाटक मंचन ,नृत्य कर सुंदर प्रस्तुतियां दी सभी आए हुए अतिथियों को चेयरमैन एसआरग्रुप व एमएलसी पवन सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।