न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बहराइच। नानपारा तहसील सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सीडीओ की अध्यक्षता में किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 32 शिकायतें पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर केवल चार का निस्तारण किया गया। शनिवार को नानपारा तहसील के सभागार कक्ष में सीडीओ राम्या आर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश समस्त शिकायती पत्र से संबंधित अधिकारियों को दिए। डीएम से फरियाद सुनाने आए फरियादी निराश होकर वापस लौट गए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 32 शिकायती पत्र प्राप्त हुए।जिनमें से मौके पर केवल चार शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया। संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश के साथ ही स्पष्ट किया कि फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।संपूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग,आपूर्ति विभाग,बिजली विभाग व शिक्षा विभाग से संबंधित आई। इस मौके पर सीएमओ एसके सिंह, सीओ राहुल पांडे, बीडीओ सन्दीप कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।