December 23, 2024 1:51 pm

पांचवे यूपी पीडब्ल्यूडी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा व तीसरा मैच हुआ सम्पन्न

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

लखनऊ। यूपी पीडब्ल्यूडी स्पोर्ट्स क्लब के महामंत्री पंकज यादव ने अवगत कराया पांचवें पीडब्ल्यूडी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच मल्टी आशियाना में आज पैंथर्स और बलरामपुर की टीम के बीच में खेला गया जिसमें बलरामपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पैंथर्स की टीम ने 20 ओवरों में 226 रन बनाए , जिसमें कप्तान सचिन ठाकुर ने शानदार 93 रन की और गौरव ने 38 रन की पारी खेली। बलरामपुर की तरफ से अजय शुक्ला ने दो विकेट लिए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलरामपुर की टीम 20 ओवर में 165 रन बन पाई ।बलरामपुर की तरफ से आलोक दुबे ने 51 और संतोष ने 32 रन की पारी खेली। पीडी पैंथर्स टीम ने यह मुकाबला 62 रन से जीत लिया। कप्तान सचिन ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वहीं, टूर्नामेंट के तीसरे मैच में आज पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर और पी डी गोरखपुर के बीच सहारा सीएसडी ग्राउंड में खेला गया। स्ट्राइकर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाएं ,जिसमें विवेक सोनी ने 38 और अंशुमन यादव ने 35 रन की पारी खेली। गोरखपुर की तरफ से नितेश और रोहित ने दो-दो विकेट लिए ,जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर की टीम 102 रन बन पाई। गोरखपुर की तरफ से सूरज ने 31 रन बनाए ।स्ट्राइकर की तरफ से राजेश सिंह ने चार और आलोक चौधरी ने तीन विकेट लिए। चार विकेट लेने के लिए राजेश सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।पुरस्कारों का वितरण स्पोर्ट क्लब के सचिव पंकज दीक्षित, शिवेश मोहन, आकाश अग्रवाल व विवेक यादव ,अभिजीत व सुमित द्वारा किया गया।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List