भीलवाड़ा। आसींद कस्बे में सोमवार को आसींद के पूर्व विधायक तथा प्रदेश उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाड़ा ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर और कांग्रेस के पक्ष में कार्य करने का आह्वान किया। और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया की राजस्थान में अबकी बार इतिहास पलटने जा रहा है और राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी, और आसींद विधानसभा में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी। इस मौके पर आसींद, हुरड़ा, बदनोर क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।