लखनऊ। श्री गणेश सेवा समिति डालीगंज की ओर से 12वां श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन डालीगंज ठठेरी बाजार के श्री जय मां दुर्गा मंदिर में 15 से 24 अक्टूबर तक किया जा रहा है। रविवार को वहां डांडिया का आयोजन किया गया। उसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर माता के जयकारे लगाए। दुर्गोत्सव में चंद्रयान तृतीय की भव्य झांकी अन्य आकर्षण बन रही है। इस अवसर पर समिति के महामंत्री रचित नाग ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अभियानों का लोहा, आज सम्पूर्ण विश्व मान रहा है। उन्होंने भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य एल 1 की सफलता के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि भारत, विश्व गुरु बनने की कामना रखता है पर उसका भाव हमेशा “वसुधैव कुटुंबकम” का होता है जो मौजूदा दौर में कहीं अधिक समसामयिक हो गया है। डालीगंज दुर्गोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तगण कोलकाता के मूर्तिकार आर.के.पाल द्वारा तैयार की गई मां की मूर्ति का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पूजन अनुष्ठान में समिति के अध्यक्ष अमित सिंह कसेरा, महामंत्री रचित नाग, कोषाध्यक्ष यश कसेरा ‘हरिओम’, उपाध्यक्ष दीपक नाग, सहित उत्तम कुमार गुप्ता, स्वाति केसरवानी, हरीश चौरसिया, महेन्द्र कुमार, राहुल जायसवाल, अभय जायसवाल, अशोक कुमार, आकाश वर्मा, सुशील गुप्ता सहित अन्य ने माता के जयकारे लगाए। वहां सुबह और शाम आठ बजे आरती की जा रही है।
ट्रांसफार्मर से क्वाइल व तेल चोरी, रिपोर्ट दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
abhinavprabhatnews
बाघ ने किया गाय का शिकार, गांव में बनी हुई है बाघ की दहशत
abhinavprabhatnews
गढ़कुंडार नरेश महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की मनाई गई 884वीं जयंती
abhinavprabhatnews
ट्रांसफार्मर से क्वाइल व तेल चोरी, रिपोर्ट दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच
abhinavprabhatnews
बाघ ने किया गाय का शिकार, गांव में बनी हुई है बाघ की दहशत
abhinavprabhatnews