लखनऊ। आरडीएसओ प्रेक्षागृह में रविवार को ऑल इंडिया रेलवे मेट्रो रेल इम्पलाइज फेडरेशन का प्रथम वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। देश-प्रदेश के समस्त मेट्रो कर्मचारियों का प्रथम वार्षिक अधिवेशन आज लखनऊ में संपन्न हुआ। इसका शुभारंभ एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने किया व अध्यक्षता कामरेड मुकेश माथुर ने की। अधिवेशन में लखनऊ, दिल्ली, नोएडा, जयपुर, नागपुर, चेन्नई, बेंगलुरु व पुणे मेट्रो के सैकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया। अधिवेशन में मुख्य रूप से मेट्रो कर्मचारी के लिए समान सेवा नियम, वेतन व भत्तों , बीमा, बोनस तथा महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव आदि आदि की मांग प्रमुखता से उठाई गई। साथ ही देश में मेट्रो के और विकास के लिए कर्मचारियों ने अपने योगदान को बढ़ाने का संकल्प भी लिया। कौशल किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय ने अधिवेशन के लिये सारी टीम को बधाई दी।