लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पर्यटन बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग पटना पहुंचा है। वहां 7-8 अक्टूबर को आयोजित ट्रैवल ट्रेड फेयर (टीटीएफ) में भाग ले रहा है। टीटीएफ भारत का सबसे पुराना ट्रैवल और ट्रेड शो है, जो पूरे वर्ष सात अलग-अलग शहरों में इसका आयोजन करता है। पटना में टीटीएफ का यह पहला संस्करण है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग इस आयोजन के द्वारा प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस महत्वपूर्ण मंच से बी2बी संपर्क और अवसरों को तलाश करने का प्रयास करेगा।
उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने दी। श्री सिंह ने बताया कि टीटीएफ एक प्रतिष्ठित यात्रा प्रदर्शनी है जो पूरे भारत और आसपास के देशों से यात्रा उद्योग के पेशेवरों, खरीदारों और विक्रेताओं को एक साथ लाती है। इस मंच के माध्यम से उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग प्रदेश के मनमोहक और आकर्षक यात्रा स्थलों को प्रदर्शित करने में सक्षम होगा। इसमें धार्मिक पर्यटन, इको-पर्यटन की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता, साहसिक पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, युवा पर्यटन, वेलनेस पर्यटन के साथ यूपी में रामायण और बौद्ध सर्किट की आध्यात्मिक विविधता को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के सामने प्रदर्शित करेगा।
पर्यटन मंत्री ने बताया इस आयोजन का एक मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश के लगभग 40 टूर और ट्रैवल आपरेटरों की भागीदारी है। इन्होंने आगंतुकों को यूपी की समृद्ध पर्यटन से परिचित कराने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए टूर पैकेज पेश किए हैं। टीटीएफ पटना में यूपी टूरिज्म स्टॉल पर बड़ी संख्या में आगंतुक पहुँच रहे है और प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बारे में जिज्ञासा पूर्वक जानकारी ले रहे है और यात्रा पुस्तकों और गाइड की प्रशंसा हो रही है। पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया ह्ययह आयोजन यूपी की अनूठी विरासत, समृद्ध संस्कृति, उल्लेखनीय आतिथ्य पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्प्रेरक के रूप में भी काम करेगा। विभाग का स्टॉल एक सूचना केंद्र के रूप में काम कर रहा है, जो आगंतुकों को प्रदेश के गंतव्यों की समझ बढ़ाने के लिए यात्रा गाइड, पुस्तकें और विशेष मार्गदर्शन प्रदान करेगा।