December 24, 2024 8:46 am

अलीगंज क्षेत्र में नकली शराब बेचने वाले तीन गिरफ्तार

लखनऊ। थाना अलीगंज व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा असली अंग्रेजी शराब का लेबल व क्यूआर कोड लगाकर धोखाधड़ी करते हुए नकली अवैध शराब बिक्री करने वाले तीन शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही जिनके कब्जे से 25 शीशी नकली अवैध अंग्रेजी शराब, तीन मोबाइल फोन, नकद 1000 रुपये व दो स्कूटी बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि तीनों कैन्टीन चलाते है और अधिक पैसा कमाने के लिए अवैध शराब की बिक्री भी करते थे। प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को थाना अलीगंज पुलिस व आबकारी पुलिस टीम संयुक्त रूप से चेकिंग करते हुए कपूरथला पर मौजूद थी कि मुखविर खास ने आकर सूचना दिया कि वर्मा बेकरी के सामने कुछ लोग अवैध शराब बेंच रहे है। अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम मय मुखविर के बताये गये स्थान वर्मा बेकरी से कुछ दूर पहले आये मुखबिर ने दूर से इशारा करके वर्मा बेकरी के साने पेड़ के नीचे खड़े दो स्कूटी एक लाल रंग एवं एक नीला रंग पर बैठे व्यक्तियों की ओर इशारा करके आगे बढ़ गया। पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम राहुल जायसवाल पुत्र लालता प्रसाद जायसवाल निवासी सुभाषनगर थाना कृष्णानगर तथा दूसरे ने अपना नाम अभिषेक प्रजापति पुत्र विनोद प्रजापति निवासी सुभाषनगर थाना कृष्णानगर बताया व तीसरे ने अपना नाम जलील हुसैन पुत्र मो. हवीबुल रहिमान निवासी डालीगंज खन्ना मिल के सामने थाना हसनगंज है। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों की बारी-बारी जामा तलाशी ली गयी तो राहुल जायसवाल उपरोक्त के पास से एड्रायड मोबाइल फोन काला रंग व पर्स जिसमे एक अदद ड्राइविंग लाइसेंस एक अदद वोटर आईडी व नकद 500 रुपये व जलील हुसैन उपरोक्त के पास से एक काली पर्स जिसमें आधार कार्ड व नकद 500 रुपये व एक अदद एंड्रायड मोबाइल फोन रंग पीला तथा अभिषेक प्रजापति उपरोक्त के पास से सैमसंग एड्रायड मोबाइल फोन व दोनों स्कूटी सवारों के पास से 25 सीसी अवैध नकली अंग्रेजी शराब क्यू आर कोड नकली ढक्कन युक्त व दो स्कूटी बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

वैसे तो तीनों कैन्टीन चलाते है लेकिन इससे मुनाफा न होने के कारण अवैध शराब भी बेचना शुरू कर दिया। यह काम काफी दिनों से करते चले आ रहे थे।क्या बोले जिला आबकारी अधिकारी…!शहरी क्षेत्र में इस तरह से नकली शराब की सेल करने वाले अवैध कृत्य पर जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि दरअसल, रात्रि 10 बजे के बाद से लेकर सुबह 10 बजे से पहले ऐसे कुछ सक्रिय गैंग व सिंडिकेट होते हैं, जोकि दुकानों से शराब खरीददकर महज कुछ फायदे के लिये अवैध तरीके से शराब बोतलों में रिफलिंग करते हैं। आगे बताया कि ऐसे ही कुछ अराजक तत्वों का इनपुट उनकी आबकारी टीम को पूर्व में ही मिला था जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद लेते हुए अवैध शराब से जुड़ी गतिविधियों के खिलाफ ये त्वरित कार्रवाई की गई।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List