December 26, 2024 12:44 am

अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण लिफ्ट के अंदर फंसी बच्ची

लखनऊ। राजधानी के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण लिफ्ट के अंदर एक बच्ची फंस गई। लिफ्ट के अंदर से बाहर निकलने के लिए खूब चीखती और चिल्लाती रही। चूंकि लिफ्ट में फंसने के कारण बच्ची पूरी तरह से घबरा गई। कभी वह लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश करती कभी कैमरा के सामने देखकर बचाने के लिए गुहार लगाती। हालांकि आठ से दस मिनट बाद बच्ची सकुशल लिफ्ट से बाहर निकल गयी।

इस पूरे घटना क्रम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है कि दोपहर में अचानक बिजली के चले जाने की वजह से बच्ची लिफ्ट में फंस गई। ऑटोमेटिक सिस्टम से 15 मिनट बाद यह बच्ची निकल सकी। मशीन आमतौर पर करीबी फ्लोर में खुल जाती है लेकिन वह नीचे बेसमेंट में जाकर खुली। इस वजह से बच्ची को निकलने में देर लग गई। बच्ची बाहर निकलने के बाद राहत की सांस ली। वही परिजनों का कहना है कि लिफ्ट के मेंटनेंस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से इस तरह की घटना हुई।

3
Default choosing

Did you like our plugin?