बरई जलालपुर। खैराबाद के सोहरैय्या गांव में आयोजित बुद्ध कथा व भी ज्ञान चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाज सेवी डॉक्टर सुधीर कुमार राजवंशी ने कमेटी के सदस्यों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा जब तक हम नशा नहीं छोड़ेंगे, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पाएंगे तब तक हम कभी अपना विकास नहीं कर सकते। या बुद्ध कथा तभी सार्थक होगी जब हम भगवान बुद्ध के बताए हुए पंचशीलों का पालन करेंगे, इस मौके पर राष्ट्रीय धम्म प्रचारिका कु० संघमित्रा बौद्ध ने महाराज बलि की कथा सुनाइए। इस मौके पर श्रीकांतयादव, विकासकुमर, कौशल, मदनलाल मौर्य ,भोगनाथ भार्गव, अवधेश राज, मनोज चौधरी, दीनाबाबा, आनंद चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।