चूरू/राजगढ़। डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के तत्वावधान में डॉ.अंबेडकर छात्रावास सैनिक कॉलोनी चूरू में सामाजिक एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया संगठन की ओर से मांग रखी गई की निजीकरण पर रोक लगे, नवीन संसद भवन में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की जाए, प्रमोशन में आरक्षण दिया जाए, शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत कक्षा 1 से कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया जाए, बैकलॉग पदों पर भर्ती की जाए, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू की जाए, बैंकों द्वारा दिया जाने वाले व्यावसायिक लोन में आरक्षण व्यवस्था लागू की जाए,संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र कुमार के आवाहन पर राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र बरोड़ के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र बरोड़ ने बताया कि पूरे प्रदेश में जिले स्तर पर सामाजिक एकता सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, तथा समाज को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास धानिया,जिला अध्यक्ष चुरु डॉ. दुलीचंद, सीकर मंडल प्रवक्ता रोहतास सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष बंसीलाल किरोड़ीवाल जिला प्रवक्ता चूरू पृथ्वी सिंह,जिला महामंत्री बीकानेर रामचंद्र, तहसील अध्यक्ष राजगढ़ सोमवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष तारानगर आसाराम, तहसील महामंत्री देवकरण ने अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर राजेंद्र,राजकुमार सुड्डा, सुनील लाखलान, दिलीप सुड्डा, हजारी मिस्त्री, छोटू राम, दिनेश मेघवाल, सदानंद मास्टर,उमेद रड़साना, कलाराम बीकानेर,महमूद राजगढ़, प्रो.उमेद सुनिया ,मास्टर साधुराम,मास्टर पवन गोठवाल, भंते प्रज्ञा सागर सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।